GK in Hindi


हैलो दोस्तों, आज से मैं आपको संपूर्ण सामान्य ज्ञान की जानकारी दूंगा. आप मेरे इस साईट को अच्छी तरह से पढ़ लोगे तो आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
वैसे आप हमारी एक और वेबसाइट Quick Knowledgeमें जा सकते हैं जहाँ आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी भी मिलेगी. आप इस वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.


तो आइये शुरुवात करते हैं सामान्य ज्ञान के पहले सेट से.
सामान्य ज्ञान  सेट 1 (प्रश्न 1 से 20)
1.   वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर
2.   पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था ? -- 19 मार्च, 1973
3.   इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है ? -- अल्ट्रा-वॉयलट
4.   कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है? -- लगभग 24 घंटे
5.   डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ ? -- मेघालय
6.   कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है ? -- दो
7.   'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है ? -- नाभिकीय विखंडन
8.   सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है ? -- सोल्डर
9.   "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है ? -- सफ़ेद
10.   भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है -- यांत्रिक उर्जा में
11.   किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र
12.   मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह
13.   संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील
14.   सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश
15.   प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की
16.   ताजमहल' किसकी याद में बनवाया गया ? -- मुमताज महल
17.   हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है ? -- खनिज
18.   गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त
19.   इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर
20.   मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी स्पेशल साईट में यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.
यहाँ आपको और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जो आपके लिए मददगार साबित होगी.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read : First in World

First
0 Comments