Important GK in Hindi


हैलो दोस्तों, हाजिर है आपके लिए सामान्य ज्ञान का सातवां सेट. 
हम अपनी पिछली पोस्ट में सामान्य ज्ञान का छठा सेट बताये थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारी महत्वपूर्ण वेबसाइट Quick Knowledgeमें यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.जा सकते हैं जहाँ आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी भी मिलेगी. आप इस वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
                           सामान्य ज्ञान  सेट 7 (प्रश्न 121 से 140)
121. वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है -- नाइट्रोजन
122. हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? -- 76
123. रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? -- 1843
124. बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? -- पदमा
125. विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है -- चीन
126. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? -- ईटानगर
127. अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? -- ब्रेल लिपि
128. माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? -- जैन धर्म
129. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य -- उत्तर प्रदेश
130. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? -- डब्ल्यू सी बनर्जी (Womesh Chunder Bonnerjee)
131. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया ? -- जोन्स साल्क ने
132. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है? -- बुध
133. भारत मेँ साइमन कमीशन कब आया ? -- 1927
134. भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली मे बम फेकने के कारण कौन गिरफ़्तार हुआ था? -- बटुकेस्वर दत
135. संसार का सबसे प्राचीन भाषा है -- संस्कृत
136. गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?-- शरावती
137. "मिले सुर मेरा तुम्हारा" लिखा है -- सुरेश माथुर
138. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वाला मुखी पर्वत है ? -- कोटोपैक्सी
139. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं? -- प्लीहा
140. मानव हृदय का एक मिनट में कितनी बार स्पंदन होता है? -- बहत्तर बार
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Related Post

Previous
Next Post »
0 Comments